शिमला।पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उतमनगर, रामबाग, किराड़ी, बराड़ी,मयूरबिहार और रोहणी में चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस पर हमला कर कहा कि भ्रष्टाचार एवं मंहगाई से कांग्रेस का जन्मों का रिश्ता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार दिल्ली के लोंगों को पानी नहीं पहुंचा सकी अगर हिमाचल प्रदेश में श्री रेणुका डैम के निर्माण में अपने हिस्से के पैसे दे दिए होते तो आज पूरी दिल्ली को समूचित पानी मिल गया होता, न जाने क्या कारण रहे कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यह पैसा नहीं चुकाया और आज दिल्ली की जनता पानी के लिए परेशान है ।
बिजली के मुदृदे पर शीला सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश दिल्ली को सस्ती बिजली देने के लिए पूरी तरह से तैयार था, परन्तु न जाने क्यों दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सस्ती बिजली को दरकिनार करते हुए प्राईवेट कम्पनियों द्वारा महंगी बिजली खरीदने को तरजीह दी।
धूमल कहा कि महिलाओं के प्रति अत्याचारों के प्रति दिल्ली सरकार कभी संवेदनशील नहीं रही। उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार थी तो राशन के डिपुओं से सस्ता राशन खुले बाजार में मिल जाता था, परन्तु वर्तमान कांग्रेस शासनकाल में पूंजीपतियों, बड़े-बडे सरमायेदारों, जमाखोरों को संरक्षण देती रही जिसकी वजह से आज आम जनता महंगाई की मार से पिस रही है। कांग्रेस का हाथ आम आदमी की जेब से होता हुआ अब गर्दन तक पहुंच चुका है, ऐसे में उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वह अब किसी भी हालत में कांग्रेस को वोट न दें।
(1)