सोलन।माता हाटकोटी के पुजारी ओमप्राकश चंद शर्मा की माता की भेंटों और पहाड़ी गीतों की सीडी बाजार में उतर गई हैं। सोलन के डीसी मदन चौहान ने मंगलवार को ओम प्रकाश चन्द शर्मा की पहाड़ी गीतों की सीडी ‘मेरी ख्वाईश’ का विमोचन किया।
डीसी मदन चौहान ने इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा की इस सीडी के माध्यम से पहाड़ी विशेषकर महासू क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति एवं संगीत के संरक्षण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गायक ने अपने गीतों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को वास्तविक रूप में जीवन्त करने का सफल प्रयास किया है।
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के गायकों से आग्रह किया कि वे अपने गीतों के माध्यम से हिमाचल के विशिष्ट लोक संगीत को जन-जन तक पहुंचाएं। गायक ओम प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर सीडी के विमोचन के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीडी में माता की भेंटों के साथ-साथ अन्य पहाड़ी गीतों का समावेश किया गया है।
इस सीडी का संगीत सुरेन्द्र नेगी द्वारा तैयार किया गया है और ओम प्रकाश शर्मा के साथ-साथ पंकज मतैइक ने भी स्वर दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चौहान, अतिरिक्त उपायुक्त सीपी वर्मा, सहायक आयुक्त सुभाष सकलानी, उपमण्डलाधिकारी टशी सन्डूप तथा अन्य गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(0)