शिमला। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला के लोगों से जल्द से जल्द कोविड की एहतियाती खुराक लगाने का आग्रह करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सैंपलिंग और आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने व दैनिक आधार पर उसकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी आज यहां कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया व एहतियाती खुराक की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यह टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक 75 दिनों तक चलेगा जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एहतियाती खुराक लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र जिला में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जाएगी ताकि कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके। इसी के तहत टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारियों के माध्यम से विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा ताकि कोविड-19 टीकाकरण अभियान को समय रहते पूरा किया जा सके।
याद रहे जिला शिमला में इस समय कोरोना संक्रमण के 569 से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं।बीते रोज ही जिला में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चौपड़ा ने टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिला में अब तक 7 लाख 83 हजार 772 लोगों को पहली खुराक, 7 लाख 31 हजार 941 लोगों को दूसरी खुराक और 46 हजार 552 लोगों को एहतियाती खुराक लगाई जा चुकी है।
(2)