हमीरपुर। भारत रत्न से अलंकृत और स्वतंत्र देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण का जन्म दिवस बाबा बालक नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चकमोह में टीचर्ज डे के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने की।
इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों तथा विद्यार्थियों और जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राधा कृष्ण के बतलाए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी तरह की परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी आरम्भ से पढ़ाई करें तो परीक्षा के समय विचलित एवं परेशान नहीं होगा। इसी प्रकार से हर माह बचत करने वाला व्यक्ति धन की आवश्यकता पडऩे पर निश्ंिचत रह सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे विचारों और लक्ष्य को निर्धारित कर चलने वाला व्यक्ति जीवन में सफलता को प्राप्त करता है।
उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा शिक्षक ही बच्चों को नैतिक मूल्यों तथा संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान कर देश के भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियो ंसे आहवान किया कि वे भी गुरू -शिष्य की परम्परा को कायम रखने में अपना योगदान दें और गुरूजनों को सम्मान करना सीखें ताकि एक सुसंस्कृत राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के गठन के समय स्कूलों तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं के अभाव के कारण विद्यार्थियों को पड़ोसी राज्य का रूख करना पड़ता था लेकिन कांग्रेस सरकारों के प्रयास फलस्वरूप प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में उभरा है। प्रारम्भिक शिक्षा के साथ -साथ हर विषय की उच्च शिक्षा विद्यार्थियों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्थानीय स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है । उन्होंने एसडीएम बड़सर को निर्देश दिये कि स्कूल में 2 कमरों , एक हाल और मंच का प्राक्कलन तैयार करें ताकि इसके निर्माण के लिये मामला सरकार के समक्ष शीघ्र प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड बिझड़ में स्वास्थ्य के न्द्रोंं में रिक्त पड़े डॉक्टरों , फामासिस्टों , नर्स तथा अन्य वर्ग के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा ।
इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने के लिये सीपीएस ने अपनी विधायक निधि से 11 हजार रूपये देने की घोषणा की ।
इससे पूर्व उत्कृष्ट शिक्षकों को भी मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर सम्मानित किया ।
इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता नरेश लखनपाल, समन्वयक सुरेन्द्र अग्रिहोत्री , महासचिव कमल पठानिया, सीता राम भारद्वाज, डिम्पल डटवालिया, पवन कालिया ,्र रिटायर्ड प्रिंसिपल वेद प्रकाश अज्निहोत्री, रमेश शर्मा, प्रधान निक्का राम, अमीं चंद शर्मा, विशाल शर्मा,टैम्पल अधिकारी सुरेश पटियाल, सुरेन्द्र सोनी , प्रेम चंद सांगर, पुरूषोत्तम, प्रधान पवन जगोता की अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(0)