शिमला।कमिशन एजेंटों की ओर से सेब उत्पादकों से की जा रही लूट के विरोध में प्रदेश किसान सभा के बैनर तले बागवानों ने नारकंडा में हिंदूस्तान नेशनल तिब्बत हाइवे -22 पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बागवानों ने कहा बाजार मे सेब उत्पादकों को सरेआम लूटा जा रहा है ।व्यापारी व एजेंट सस्ते में सेब बेचने के लिए दबाव बना रहे है और इसके लिए लिए वो तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे है।उनके साथ धोखधड़ी की जा रहीहै।
माकपा नेता राकेश सिंघा की अगुवाई में बागवानों ने सरकार से अपंजीकृत और अनधिकृत कमीशन एजेंटों व व्यापारियों की सीजन के दौरान प्रदेश में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की है।इस मौके पर सिंघा ने कहा कि इन व्यापारियों और कमीशन एजेंटों ने प्रदेश में जगह-जगह सेब खरीद के लिए अवैध अडडे खोल दिए है।गुस्साए बागवानों को शांत करने के लिए कुमारसैन के तहसीदार ने मौके पर जाकर उनके बातचीत की व उन्हें भीरोसा दिलाया कि शाम तक उनकी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा।इससे पहले हिमाचल प्रदेश एप्पल ग्रोअर एसोसिएशन ने सरकार को बागवानों की समस्याओं के समाधान के लिए तीन दिन का समय दिया था। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया।बागवानों ने कहा किउन्हें विवश होकर सड़कों पर उतरना पड़ा।
(0)