चंबा।वामपंथी पार्टी माकपा की चुराह चुराह इकाई ने चुराह विधानसभा हलके से बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। माकपा के जिला चंबा सचिव नरेंद्र और माकपा के राज्य सचिवालय सदस्य सुदेश ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि हंसराज के खिलाफ 20 वर्षीय युवती की ओर से संगीन आरोप लगाए गए हैं जिसकी एफआईआर 9 अगस्त को पुलिस में हुई है।
माकपा जिला कमेटी बीजेपी विधायक के इस कृत्य की कड़ी निन्दा करती है और मांग करती है की विधायक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुराह से विधायक हंसराज के खिलाफ 20 वर्षीय लड़की ने उसे अश्लील फोटो की मांग करने के खिलाफ एफआईआर 9 अगस्त को दर्ज करवाई गई है जिसमें लड़की ने लिखा है कि विधायक ने उसके साथ अश्लील चैट की और उसे न्यूड फोटो भेजने की मांग की। इस लड़की की ओर से उसका विरोध करने पर विधायक और सहयोगियों ने धमकाने की कोशिश की ओर सबूत मिटाने के लिए फोन तोड़ दिया।
नरेंद्र और सुदेश ठाकुर ने कहा कि विधायक के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं । माकपा महिलाओं के मामलों पर संवेदनशील है और हर तरह के शोषण के खिलाफ है इसलिए मांग करती है की इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। पता चला है कि बेटी और उसके पिता की कोई खबर नहीं है उन्हें कहां रखा गया है। हैरानी की बात है की पिछले 10 दिन में विधायक के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है । क्योंकि राजनैतिक दबाव और विधायक की दबंगई से इस मामले को दबा कर रखा है। इस से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल है।
पुलिस व प्रशासन से सीपीआईएम पार्टी मांग करती है की इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
(45)