शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण नई लहर ने दस्तक दे दी है व पिछले 24 घंटों में 354 नए मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकडा बढ़कर 1196 तक पहुंच गया है जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से इन बढ़ते मामलों को थामने के लिए क्या रणनीति अपनाई जा रही है इस बावत कोई खास ध्यान नहीं दिया हैं। 24 घंटों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मामलों का सामने आना खतरे की ओर ईशारा हैं।
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 270 मामले जिला कांगड़ा में सामने आए हैं जबकि मंडी में 248 मामले सामने आ चुकेहैं। ये मामले सभी जिलों में फैल रहे हैं । राजधानी में शिमला में 161 मामले सामने आ चुके है जबकि हमीरपुर में 141,बिलासपुर में 112,सोलन में 84,कुल्लू में 64,चंबा में 47, सिरमौर में 39, किन्नौर में 12 जबकि लाहुल स्पिति व ऊना में 9-9 मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में 67 और हमीरपुर में एक साथ 58 मामले सामने आए हैं। अगर एहतियातन कोई कदम नहीं उठाए गए तो इन मामलों में उछज्ञल आने की संभावना बढ़ गई हैं।
याद रहे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 4196 मौतें हो चुकी हैं।
(20)