शिमला।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वीरभद्र सिंह सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री व मंत्रियों के कारनामों की चार्जशीट बनाकर राज्यपाल को सौंपने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को मानहानि का दावा करने की धमकी दे दी है। भाजपा 25 दिसंबर को राज्यपाल को चार्जशीट सौंपने जा रही है। कांग्रेस कमेटी ने भाजपा की चार्जशीट कमेटी के सदस्यों को आगाह किया है कि कांग्रेस के किसी भी मंत्री या कांग्रेस कार्यकर्ता पर बिना तथ्य के गलत आरोप लगाने की कोशिश की गर्इ तो कांग्रेस आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेगी।
पार्टी के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भाजपा की यह चार्जशीट दिखावा है और मात्र लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी कर्इ बार कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस तरह की चार्जशीट ला चुकी है जिनमें कोर्इ भी सच्चार्इ नही थी। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह की सरकार के खिलाफ 25 बिंदुओं वाली चार्जशीट सीबीआर्इ को पेश की थी जिसमें कोर्इ भी सच्चार्इ नही थी जो खारिज हो गर्इ थी। इसके अलावा भी भाजपा ने मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह पर कर्इ आरोप लगाए थे जिसमें मुख्यमन्त्री के पक्ष में अदालतो उनके पक्ष में फैसला आया था। उन्होंनें बताया कि पिछली सरकार के समय से भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के जो आरोप झेल रही है जिनमें एचपीसीए, फोन टैपिंग व भूमाफिया को सरक्षण प्रदान करना प्रमुख हैं सरकार इन सभी अरोपों की विजिलेंस से जांच करवा रही है और शीध्र ही इन घोटालों में शामिल भाजपा नेताओं के खिलाफ कानून के तहत कार्यवार्इ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के एक साल के सफल कार्यकाल को देखकर बौखला गर्इ है और इस तरह की हरकत कर लोगो का ध्यान सरकार की उपलबिधयों से हटाने का काम कर रही है।
(0)