शिमला। मुख्यमंत्री व मंत्रियों और सरकार व संगठन के बीच भारी तनातनी के बावजूद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने ये दावा कर कि प्रदेश में पांच साल भाजपा व पांच साल कांग्रेस की सरकार का चलन इस बार टूट जाएगा और प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी, सबको चौंका दिया। याद रहे इस तरह के दावे बीजेपी करती रही हैं। लेकिन पाटिल ने नैरेटिव चलाने का काम कर दिया हैं।
राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में पाटिल ने कहा कि भाजपा ने जो विफल मिशन लोटस चलाया था उसे एक साल पूरा हो गया हैं। पाटिल ने कहा कि भाजपा ने ईडी , सीबीआइ और इंकम टैक्स् समेत तमाम हथकंडे अपना लिए लेकिन हिमाचल की सरकार को नहीं गिरा पाई। बीजेपी को सरकार तोड़ने का घमंड था लेकिन हिमाचल में वो टूट गया था। बीजेपी को न तो कोई लज्जा है और न ही कोई भय हैं।
ये पूछे जाने पर कि कांग्रेस महिलाओं के उत्थान के नाम पर सता में आई थी और दो सालों से महिला आयोग डिफंक्ट पड़ा है क्या कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई ऐसी नीति बना ली है कि जहां पर कांग्रेस की सरकार होंगी वह महिला आयोग का गठन नहीं होगा।
पाटिल ने कहा कि प्रदेश में महिला आयोग तो होना ही चाहिए और अब वो आ गई है इस बावत भी कुछ किया जाएगा। याद रहे प्रदेश में जब से सुक्खू सरकार सत्ता में आई है महिला आयोग में न तो अध्यक्ष है और न ही कोई सदस्य हैं।सुक्खू सरकार ने ये पूरी तरह से डिफंक्ट किया हुआ हैं।
उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार केंद्र सरकार के पास भीख मांगने जा चुके है लेकिन केंद्र सरकार न अब तक उन्हें बेरंग रखा हुआ हैं।
(47)