शिमला। कांग्रेस पार्टी पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकाय चुनावों में भाजपा की ओर से की जा रही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा के दरबार में पहुंच गई। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस बावत एक लिखित शिकायत पी मित्रा को सौंपी। याद रहे पी मित्रा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चहेते अधिकारियों में से एक थे व वह वीरभद्र सिंह की सरकार में मुख्य सचिव रहे।बाद में वीरभद्र ही उन्हें राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त की कुर्सी पर बिठा गए थे।
राठौर के साथ इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सचिव इंद्रजीत सिंह, सुशान्त कपरेट, वेद प्रकाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष शिमला शहरी जितेंद्र चौधरी और सोशल मीडिया समन्वयक नितिन राणा भी थे।
राठौर ने प्रदेश चुनाव आयुक्त से अपनी इस शिकायत में आरोप लगाया है कि भाजपा ने प्रदेश में सरकारी संपत्तियों, प्रदेश के विभिन्न स्थानों, सड़कों के किनारे व शिमला मॉल रोड पर सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बड़े- बड़े होर्डिंग्स लगा रखे है। यह केंद्र सरकार की ओर से निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने इस शिकायत में प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।
राठौर ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व की मर्यादाओं की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग करवाने व भाजपा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कारवाई की मांग की है। उन्होने कहा कि एक ओर जहां भाजपा कार्यालय से जिला परिषद उमीदवारों की सूची जारी हो रही है वहीं दूसरी ओर इन चुनावों में होर्डिग्स के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा जा रहा है, जो कि निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।
प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त ने कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करवाया कि उनकी पहले दी गई शिकायत को सभी जिला उपायुक्तों को भेज दिया गया है और चुनाव आयोग ने उन्हें इस पर अपनी कार्यवाई करने को कहा है। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष को भरोसा दिया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहित का कडाइर् से पालन होगा और अगर इस का कोई उल्लंघन पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाई होगी।
(3)