शिमला। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत ने भाजपा को मोदी सरकार के मंत्रियों की ओर से देश भर में शुरू की जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को जन पश्चाताप यात्रा का नाम देने की नसीहत दी है। उन्होंने टवीट किया है कि जिस बुरे तरीके से मोदी सरकार ने देश की जनता को पिछले कई सालों से लगातार प्रताडि़त किया है उस पृष्ठभूमि में तो बेहतर होता कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का नाम जन पश्चाताप यात्रा रखती।
याद रहे केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कल से चंडीगढ़ से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर चके है। इससे पहले संजय दत ने यह टवीट किया है। कांग्रेस पार्टी के सह प्रभार संजय दत भी प्रदेश के दौरे पर आ चुके है औी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वह भी 28 अगस्त तक प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे व इस दौरान वह मंडी संसदीय हलके के विभिन्न मंडलों में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विपमर्श करेंगे। इस दौरान व चारों हलकों जिनमें चुनाव होने है उनकी समीक्षा बैठकें भी करेंगे।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की ओर से देश प्रदेश में शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा ने देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का आशीर्वाद लोगों पर पहले ही दे रखा है,अब रक्षा बंधन से पूर्व महिलाओं को घरेलू गैस महंगी कर एक ओर आशीर्वाद मोदी सरकार ने लोगों को दे दिया है।
राठौर ने कहा कि एक तरफ कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ सरकार अपने बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से प्रदेश में इसके मामलों में बढोतरी होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उधर,मुख्यमंत्रीी जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की इन आलोचनाओं को लेकर कहा कि वे क्या कर रहे है।
(10)