शिमला।जिला किन्नौर में आयोजित हुए जयराम सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर किन्नौर के कांग्रेस विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी सवाल उठाते हुए इसे भाजपा का प्रोपेगेंडा मंच करार दे दिया है। नेगी ने कहा कि यह जनता के पैसे के दुरुपयोग का मंच है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने भाजपा के स्थानीय नेता व प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी के खिलाफ भी नारेबाजी की और कहा कि वह लोगों को बोलने से रोकते रहे।
कांग्रेस विधायक नेगी ने कहा कि जनमंच पर एक महिला प्रधान बात कर रही थी तो मंत्री नें डांट कर कहा कि क्या आप रिश्वत देते हो। उन्होनें कहा कि क्या यहां तानाशाही चलेगी। जनमंच पर 25 मामले उठ गए वह चुपचाप सब कुछ देखते रहे लेकिन किसी पर फैसला नहीं हुआ। उन्होंने इल्जाम लगाया कि मंत्री यह कहती रही कि आग चलो ।नेगी ने कहा कि कि अगर आगे चलना है और फैसला नहीं होना है तो क्या लोगों को यहां पर बेइज्ज्त करने के लिए लाया गया है।
उन्होंने कहा कि नौतोड़ के मामले का मंत्री को पता ही नहीं है। सक्षम अधिकारी एसडीएम है वह जनता के सामने सबको को गुमराह करते रहे।वह कहते है कि सुप्रीम कोर्ट ने नौतोड़ देने से इंकार कर रखा है। दूसरी ओर कह रहे है कि वह नौतोड़ दे रहे है। जनमंच पर कहा जा रहा है कि यहां नौतोड़ का मामला नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने सवाल उठा दिया कि अगर जनमंच में नौतोड़ का मामला नहीं उठाया जा सकता तो फिर जनमंच का आयोजन क्यों किया ज रहा है। जनता का इतना पैसा क्यों उठाया जा रहा है। लागों का समय बर्बाद किया जा रहा है।
उन्होनें जनमंच को लोगों को बेइज्जत करने,जनता के पैसे क दुरुपयोग करने और भाजपा के प्रोपेगेंडा करने का मंच है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है,लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है, महिला मंत्री ही महिला प्रधान की बेइज्जती कर रही है। प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी का नाम लिए बगैर नेगी ने कहा कि मंच पर उन लोगों को बिठाया गया है जो जनता के नुमांइदे नहीं है और वह लोगों को बोलने नहीं दे रहे है।याद रहे किन्नौर में आयोजित हुए जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने की लेकिन उनके रवैये से कांग्रेस विधायक व उनके समर्थक उखड़ गए।
(0)