शिमला। मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल साहित्य अकादमी से पुरस्कृत प्रदेश के हिन्दी व अंग्रेज़ी के लेखक.कवि डॉ कुँवर दिनेश सिंह द्वारा रचित काव्य.संग्रह ‘दोहा वल्लरी’ का लोकार्पण किया।
शिमला ग्रामीण के धामी क्षेत्र के गांव क्यारी के व वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय अर्की में अंग्रेज़ी भाषा एवम् साहित्य के प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ कुँवर का यह नौंवा काव्य.संग्रह है। इसके अतिरिक्त इनके अंग्रेज़ी में दस काव्य.संग्रह तथा नौ साहित्य आलोचना ग्रन्थ प्रकाशित हो चुके हैं ।यह राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत व सम्मानित हो चुके हैं।
लोकार्पित काव्य संग्रह में हिन्दी काव्य के बेहद लोकप्रिय छन्द दोहा के आधुनिक प्रयोग देखे जा सकते हैं। इन दोहों में छन्द के नियमों की अनुपलना करते हुए कवि कुँवर दिनेश ने प्रकृति, प्रेम, श्रृंगार, नीति, समाज, राजनीति, जीवन अस्तित्व एवम् अध्यात्म के विविध पहलुओं को सबल बिम्बों व प्रतीकों के माध्यम से उकेरा है।
मुख्यमन्त्री ने डॉण् कुँवर दिनेश के दोहा छन्द के प्रयोग की सराहना की और यह आशा व्यक्त की कि सहृदय पाठक व साहित्य.प्रेमी इस पुस्तक के कवित्त.रस का आस्वादन करेंगे तथा कवि के प्रयास को सराहेंगे।
(0)