शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हमारी परम्पराओं और रीति-रिवाजों को हर कीमत पर संरक्षित करने की आवश्कता है और आने वाली पीढि़यों को भी परम्पराओं को सहेजने का यह कार्य करना चाहिए, क्योंकि अपनी संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण के अभाव में कोई भी देश समृद्ध नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री शनिवार को शिमला जिला के सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर सुन्नी मेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जलोग, दाड़गी और सुन्नी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त टुटू, गुलथाणी, नेहरा और धरोगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जलोग और हलोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 105 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य योजना आरम्भ की जा रही है, जिससे लोगों को पेयजल और सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के पूरा होने से लगभग 41 पंचायतों के लोगों लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के दुर्गम गांवों को जोड़ने के लिए 19 सड़क मार्गों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये की धन राशि स्वीकृत की गई है और 13 सड़क मार्गों की स्वीकृति शीघ्र ही प्रदान की जाएगी, जिस पर 40 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में दो पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस पर 4 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में न्यायिक अकादमी भवन के साथ-साथ 42 भवनों के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुन्नी के छात्रावास की आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार किया जाएगा अन्यथा यहां नए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
वीरभद्र सिंह ने सुन्नी नगर पंचायत में संपर्क मार्गों तथा नगर पंचायत कार्यालय के लिए 20-20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शाली मन्दिर के समग्र विकास तथा धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मन्दिर मैदान के सुधार के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने सुन्नी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने महिला मण्डल सुन्नी में सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।
वीरभद्र सिंह ने 13 लाख रुपये की लागत से दशहरा मैदान सुन्नी में निर्मित दशहरा कला मंच का लोकार्पण किया और निर्माण पर आई पूरी लागत देने की घोषणा की।
धर्मपाल भारद्वाज व उमा कौण्डल की आॅडियो सी.डी. का विमोचन
इससे पूर्व, वीरभद्र सिंह ने 8.53 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सुन्नी बस अड्डा और 8 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय डिग्री महाविद्यालय सुन्नी में बनने वाले बहुउद्देशीय हाॅल की आधारशिला रखीं। इस हाॅल में 700 लोगों के बैठने के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने सुन्नी में पायलट परियोजना के तौर पर फैब तकनीक के अंतर्गत निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस अस्पताल में 30 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल का लोकार्पण आगामी 25 नवम्बर को किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सुन्नी जाते वक्त बसन्तपुर में 2.45 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया और निर्धारित समयावधि के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बसन्तपुर के परिसर में एक सौ लोगों की क्षमता वाले पंचायत सभागार का निर्माण करने के निर्देश दिये, साथ ही कार्यालय परिसर संवारने को भी कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से बसन्तपुर के अन्तर्गत रियोग सड़क को अपने अधीन लेकर इसकी मुररम्मत और रखरखाव करने के निर्देश दिए।
राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने इस मौके पर कहा कि सुन्नी में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से बहु व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया और प्रदेश के विकास के लिये युवाओं को आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को सुन्नी में स्थानान्तरित करने की मांग की।
सोना लाने वाले हिमाचली खिलाडि़यों को नकद पुरस्कारों की घोषणा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दक्षिण कोरिया में 17वीं एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरूष और महिला कबड्डी टीमों की सदस्य रहीं कुल्लू जिले के मनाली की कविता ठाकुर, बिलासपुर जिले के जुखाला की पूजा ठाकुर और जिला सोलन के नालागढ़ के अजय ठाकुर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने आज शिमला जिले के सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर जनसभा में यह घोषणा की।
वीरभद्र सिंह ने एशियाई खेलों में शूटिंग में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले हमीरपुर जिला के शूटर विजय कुमार को भी 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रयासरत है और प्रदेश के खिलाडि़यों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश के विभिन्न भागों में 50 लाख रुपये व्यय कर 50 खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और भारतीय टीमों द्वारा कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतना यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि ग्रामीण खेलें वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो रही हैं।
(0)