रोहतक । भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रचार की शुरुआत करते हुए रोहतक में हुडडा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान की बेशकीमती जमीन को कोडियों के भाव खरीदकर प्राईवेट कंपनियों, बिल्डरों औरप्रा पर्टी डीलरों को मोटी रकम पर बेचा गया ।यहां यह उल्लेखनीय है कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और उनके पिता प्रेम कुमार धूमल पर धर्मशाला की अदालत में एचपीसीए के नाम सरकारी जमीन एक रुपए की लीज पर लेने और बाद में इस सारी जमीन को कंपनी के नाम करने का मुकदमा चला हुआ है।
अनुराग ठाकुर रोहतक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए की । चुनावी जनसभा से पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के अघ्यक्ष व हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग ठाकुर ने हरियाणा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक रोहतक के इन् वीटेशन गार्डन मे लेते हुए संबोधित किया ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 60 वर्षो विशेषकर हुड्डा सरकार के पिछले 9 वर्षो के शासनकाल में हरियाणा विकास के मामले में देश के अन्य समकक्ष राज्यों से पिछडा है । आज प्रदेश का हर वर्ग किसान, व्यापारी, कर्मचारी विशेषकर महिला और युवा वर्ग दुखी व परेशान है । प्रदेश भर में असुन्तलित विकास की बात आम व्यक्ति की जबान पर है ।
प्रदेश में सी.एल.यू. एक धन् धा बन गया है जिसकी आड़ में सत्ताधारियों ने मोटी रकम बनाई। इसके साथ साथ नौकरियों में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद करके करके कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने प्रदेश के होनहार व शिक्षित युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवा आज पीड़ित है। सर्वाधिक योगय युवा शक्ति हरियाणा में होने के बावजूद कांगे्रस की प्रदेश सरकार युवाओं की योगयता के अनुसार सहुलियतें उपल ध न करवा सकी, जिससे प्रदेश की युवा शक्ति के सार्मथ्य का उपयोग नही हो पाया।
युवा शक्ति के समक्ष एक मात्र विकल्प भाजपा
दुनिया मानती है कि अगर सभी वर्गो, किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मच ारी, गरीब व पिछड़े का समान विकास करना है तो इसकी एकमात्र गार न् टी भाजपा है। भाजपा नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत कम समय में देश के लोगों में गर्व की अनुभूति प्रदान की
हैं। जनता को दिखाया है कि शासनकला किसे कहते है। दुनिया भर में भारत की इज्जत में बढ़ोतरी हुई है।
प्रदेश की जनता भी आज इसी तरह के शासन की बाह जोट रही है। यह भाजपा की ही सोच है कि स्कूल कालेजों मेें जाने वाली छात्राओं को रोड़वेज की बसों में सुरक्षा गार्ड सहित निशुल्क यात्रा करवायी जाऐगी। इसी तरह से सूचना और प्रोद्योगिकी का विकास करके सही मायनों में हरिया णा को न बर वन बनाया जायेगा। प्रदेश के युवाओं के मानसिक विकास के साथ – साथ शारीरिक विकास के लिए भाजपा सरकार एक नई स्पोर्टस
नीति बनाएगी जिसके अर्न्तगत ब् प्रत्येक लाक स्तर पर खेल स्टेडियम बनाये जाएगे।
हरियाणा जनहित कांग्रेस को उस समय बहुत बडा झटका लगा जब उनके प्रदेश युवा मोर्चा के अघ्यक्ष वीरेन्द्र कौशिक ने बड़ी संख्या में अपने
पदाधिकारियों सहित भाजपा के राष्टीय अघ्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रह ण कर ली। वीरेन्द्र कौशिक के साथ पांच जिला अघ्यक्षों ने भी हजकां को छोड कर भाजपा की सदस्यता ली।
भाजपा में शामिल होने वाले जिला अघ्यक्षों में जिला अघ्यक्ष भिवानी सतपाल यादव , रेवाडी जिला अघ्यक्ष राजबीर यादव, अंबाला जिला अघ्यक्ष रवि कौशिक, प्रदेश महासचिव अजित घालों, प्रदेश उपाघ्यक्ष राजेंद्र अजीतपुर, महेश पहलवान, पवन तिगडाना सहित लगभग पुरी कार्यकारिणी भाजपा मेें शामिल हो गयी।
(0)