शिमला। सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज शाम को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में दाखिल कर दिया है। वह कल ही तिरुपति के निजी दौरे से राजधानी लौटे थे। उनकी तबीयत रात को ही बिगड़ गई थी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।उन्हें रात को ही उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था।
डाक्टरों ने उन्हें दो तीन घंटें निगरानी में रखा व कई टेस्ट किए। उसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। उन् हें सुबह और टेस्ट करवाने की सलाह दी गई थी। वह सुबह दोबारा आइजीएमसी गए और टेस्ट करवाए। सुबह आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने कहा था के मुख्यमंत्री रूटीन स्वास्थ्य जांच कराने आए थे व उनके टेस्ट सामान्य पाए गए है। उन्हें वापस घर भेज दिया गया है।
लेकिन आइजीएमसी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री क आज के तमाम कार्यक्रमों को रदद कर दिया गया व डेढ़ बजे के करीब उन्होंने राजधानी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी । एम्स में वह साढ़े पांच बजे के करीब पहुंचे व वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उनका मुआयना किया और उन्हें दाखिल कर दिया गया है। हालांकि सरकार के प्रवकता ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री को चिकित्सकों की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं तथा केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ही एम्स में भर्ती हुए हैं और किसी भी तरह की चिन्ता की बात नहीं है।
आइजीएमसी से जुड़ू सूत्रों के मुताबिक डाक्टरों ने सुबह दूसरी जगी दिखाने की भी सलाह दी थी। इसी पर अमल करते हुए वह तुरंत दिल्ली एम्स के लिए निकल पड़े । कहा जा रहा है कि उनका रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था ।
बीते रोज तिरुपति से लौटने के बाद उन्हें आज मंडी के अपने विधानसभा हलके सिराज छात्र कल्याल संघ की ओर से मंडी डिग्री कालेज में आयोजित समारोह में शामिल होना था।
उनके प्रेस सचिव व अन्य स्टाफ मंडी चला भी गया था। उसके बाद उन्हें हमीरपुर के भोरंज में एक कार्यक्रम में जाना था और शाम को लौटकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे डाक्टरों के प्रतिनिधि मंडल से मिलना था। लेकिन तबीयत खराब होने के बाद तमाम कार्यक्रमों को रदद कर दिया गया।बीते रोज तिरुपति से लौटने के बाद अपने सरकारी आवास ओकओवर में ही रहे। अमूमन वह बाहर से आने के बाद सचिवालय चले जाया करते थे।
शाम को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव उनसे मिलने ओकओवर आए और दोनों के बीच बातचीत भी हुई । लेकिन रात दस बजे के करीब उन्हें सीने में दर्द होने लगा।आज सुबह दिल्ली जाने से पहले उन्होंने सिराज छात्र कल्याल संघ की ओर से मंडी डिग्री कालेज में आयोजित समारोह को आनलाइन संबोधित किया व उसके बाद दिल्ली चले गए।
(39)