दिल्ली । सीबीआई की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र ,उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह समेत आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ आय से अधि संपति मामले में दायर किए गए चालान पर सुनवाई करते हुए सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई सोमवार के लिए टाल दी हैं। अब सीबीआई अदालत इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगी।
एजेंसियों के मुताबिक सीबीआई अदालत अब इस मामले में सोमवार 8 मई को संज्ञान लेंगी। जांच एजेंसी सीबीआई ने 31 मार्च को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई कोर्ट में मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह,उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था।
इसके खिलाफ प्रतिभा सिंह ने सीबीआई अदालत में अर्जी दायर की थी कि सीबीआई ने इस मामले में प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया हैं,इसलिए इस मामले संज्ञान न लिया जाए।बाद में उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली ।
उधर, सोमवार को इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी होने की संभावना हैं।
(2)