शिमला। शिक्षक दिवस से एक दिन पहले ठियोग में इतिहास के शिक्षक पर पोक्सो और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज हुआ हैं। देहा की रहने वाली छात्रा की मां ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है कि उसकी चार बेटियां है और देहा के घोरना गांव में रहती हैं।
उसकी बेटी के साथ स्कूल में उसका इतिहास का शिक्षक गलत हरकतें करता हैं। उसे अपने कमरे में बुलाकर उससे छेड़खानी करता हैं। 28 अगस्त को इस शिक्षक ने उसकी बेटी को अपने कैबिन में बुलाया और उसे चुबंन देने को कहा। इसके अलावा उसने वाटसएप पर संदेश भी भेजा और रात को मिलने को कहा ।
28 अगस्त को ही इस शिक्षक ने उसकी बेटी का जबरन हाथ पकड़ लिया। इसके अलावा ये शिक्षक उसकी बेटी को अक्सर बिना किसी काम के स्कूल में उसके कमरे में आने को कहता हैं।देहा पुलिस स्टेशन में इस बावत भारतीय न्याय संहिता की धारा 76 (2) और पोक्सो की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस ने अभी तक न तो आरोपी का और न ही शिकायतकर्ता का मोबाइन जब्त किए है। डीएसपी ठियोग ने कहा कि आज अदालत में 164 के बयान दर्ज कराने थे । ये दर्ज हो गए है या नहीं इस बावत वो जानकारी लेंगे। जांच करना उनका विशेषाधिकार व वो जांच करेंगे।
इससे पहले एक सितंबर को महिला थाना बीसीएस में फाइन आर्ट कालेज नजदीक बनूटी की एक छात्रा ने अपने कथक के सहायक प्रोफेसर पर अश्लील हरकतें का इल्जाम लगाया था। इस मामले में भी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा354, 354ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
(76)