शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सालों में गौ तस्करी के नौ मामले में दर्ज किए गए हैं। इनमें मुस्लिम ही नहीं हिंदू भी शामिल पाए गए हैं। ये खुलासा विधानसभा में कुल्लू से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी की ओर से प्रश्नकाल में पूछे प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया हैं।
जिला चंबा में दो व्यक्तियों को इस एक मामले में गिरफतार किया गया उनके खिलाफ चालान तैयार कर अदालत में भेजा गया लेकिन अदालत में मामला वापस ले लिया गया ।
इसके अलावा जिला कुल्लू में दो मामले दर्ज किए गए व आठ लोगों को गिर फतर किया गया और मामले की छानबीन जारी है।
जबकि जिला लाहुल स्पिति में चार मामले दर्ज किए और दस लोगोंको गिर फतार किया गया । इन्हें सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस देकर पांबद किया गया है।जिनमें से दो मामलों में चालान तैयार कर अदालत में भेज दिया गया और दो मामलों की छानबीन की जा रही हैं।
जिला मंडी में दो मामले दर्ज किए गए है व तीन लोगों के खिलाफ चालान दायर कर ग्राम पंचायत न्यायालयों में भेज दिया गया हैं।
जिला चंबा के चुराह से मोहम्मद रफीक और सफी मोहम्मद पकड़े गए थे। जबकि जिला मंडी में दर्ज एक मामले में मंडी के अनुराग ठाकुर को पकड़ा गया जबकि दूसरे मामले में रामपुर के मुश्ताक नाम के दो लोग पकड़े गए।
कुल्लू में दर्ज मामले में मंडी के बृज लाल,नरेश कुमार,सुनील और सहारनपुर के कर्मबीर को पकड़ा गया हैं।
दूसरे मामले में जम्मू कश्मीर के चार मुस्लिम समुदाय के लोगों को पकड़ा गया ।।इसके अलावा लाहुल स्पिति में भी दर्ज सभी मामलों में गौ तस्करी में शामिल सभी आरोपी जम्मू कश्मीर और पंजाब से मुस्लिम समुदाय के थे।
(34)