चंबा।तीसा से करीब20किलोमीटर दूर सूरनाला के पास एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि दर्जन भर गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायलों को स्थानीय लोगों ने तीसा के अस्पताल में पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि मरने वालों की तादाद ज्यादा हो सकती है।एएसपी चंबा कुलवंत सिंह ने कहा कि ये बस चंबा से हिमगिरी जा रही थी और सूरनाला के पास हादसा ग्रस्त हो गई। बस खाई में बहुत नीचे गई है और बताया जा रहा है कि बस की तीन टुकड़े हो गए।
यह बस शांहशाह ट्रेवल्स की थी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा होने के बाद प्रशासन मौक पर नहीं पहुंचा था। सारा राहत कार्य स्थानीय लोगों ने चलाया हुआ है।
फोटो-फाइल फोटो
(0)