शिमला। जिला चंबा में आज दोपहर बाद स्कूल से छुटटी होने के बाद निजी स्कूल के बच्चों को घर वापस ले जा रही एक बुलेरो वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई । इस हादसे में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है जबकि चार बच्चों को गंभीरावस्था में चंबा से टांडा मेडिकल अस्पताल कांगड़ा को रेफर किया गया है। इन चार बच्चों में से दो बच्चों की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी में आठ बच्चे सवार थे। इस हादसे में चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
चंबा पुलिस के मुताबिक यह बोलेरो वैन चंबा थाना के तहत होली हिमालयन स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर साहो से सराहन गांव की ओर से जा रही थी। संगेड़ा नाले के पास बच्चों से भरी यह बोलेरो जब तीखी चढ़ाई में चढ़ने लगी तो अचानक यह पीछे की ओर से आ गई व सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरी।संभवत समझा जा रहा है कि चालक से गियर नहीं लगा होगा और न्यूटल हो गई और पीछे की ओर आ गइ्र। हालांकि अभी असली कारणों का पता नहीं चला है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के तमाम परिजन आनन – फानन में मौके की ओर दौड़ पड़े व इलाके में हाहाकार मच गया।इस बीच चंबा सदर थाने से पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना हो गया। व तमाम बच्चों को चंबा मेडिकल कालेज लाया गया। लेकिन इनमें से तीन साल के दिव्यांशु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। उसे अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। यह गांव ब्योटा का था।
डाक्टरों के गंभीावस्थाा में घायल चार और बच्चें को टांडा मेडिकल अस्पताल कांगड़ा को रेफर कर दिया।
घायलों में गांव बिदा के छठी कक्षा गौरव(12) गांव भलखा के पहली कक्षा के छात्र अखिल)(5) गांव सराहन के तीसरी कक्षा के सात्विक (8), गांव गल्ल के चौथी कक्षा के अधरव(8), गांव सराहन की पहली कक्षा की छात्रा अराघ्य (5) और आठ साल के उमंग शामिल है। इनमें से रविंद्र ,उमंग और अराध्य को गंभीरावस्था में टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि गाड़ी के चालक सुदर्शन को भी गंभीरावस्था में टांडा रेफर कर दिया गया है।
डीएसपी चंबा के मुताबिक हादसे के कारणों का असली पता छानबीन में ही चलेगा लेकिन शुरूआती जानकारी में यह पता चला है कि यह वाहन चढ़ाई में जा रहा था और पीछे की ओर आ गया व नीचे जा गिरा। डीएसपी के मुताबिक इस वाहन को बच्चों के माता पिता ही ने किराए पर अपने बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाया था।
उन्होंने कहा कि पूरा पुलिस बल अभी बचाव कार्य में ही लगा हुआ था। आगामी छानबीन कल से शुरू की जाएगी।
याद रहे इसी तरह का एक हादसा जयराम सरकार के सता में आने के कुछ अरसा बाद नूरपूर में हुआ था उसमें तीस के करीब बच्चों की जान चली गई थी। इसके बाद प्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के वाले वाहनों को लेकर दिशा निर्देश तय किए थे। इन दिशाा निर्देशों का यहां पर पालन हो रहा था या नहीं इस बावत डीएसपी ने कहा कि अब यह सब कुछ आगामी छानबीन में ही सामने आएगा।
(69)