शिमला। कबाइली जिला लाहुल स्पिति के काजा में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को लेकर एक चैनल में दिए अरसा पहले दिए साक्षात्कार के दौरान टिप्पणी करने के खिलाफ बौद्ध समुदाय के लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी संसदीय हलके से भाजपा प्रत्याशी कंगणा रणौत के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,लसहुल विधानसभा हलके से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर और बॉलीवुड अदाकारा कंगणा रणौत काजा में चुनावी जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग बड़ी तादाद में जनसभा स्थल की ओर से गए व उन्होंने वहां पर काले झंडे दिखाए व कंगणा रणौत के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए।
याद रहे कंगणा ने अरसा पहले किसी चैनल को दिए साक्षात्कार में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। इसे लेकर इन लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया।
काजा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष व्यक्त किया और काले झंडे दिखाए। इस मौके पर पुलिस ने विरोध करने वालों को घेर लिया ।
जयराम का संगीन इल्जाम
उधर, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा कि भाजपा की जनसभा पर पत्थराव किया गया । उन्होंने इस मामले में स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्यवाही करने को लेकर भी राय ले रहे हैं। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की ।
काले झंडे दिखाने व कंगणा के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद भाजप ने अपनी जनसभा को समेट लिया।
जयराम के इल्जामों को लेकर राम सिंह ने कहा कि उनके इल्जाम एकदम झूठे हैं। कोई पत्थराव नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ होगा।
(56)