शिमला। भाजपा ने सीएम वीरभद्र सिंह को फोन टेपिंग मामले में चेतावनी दी है कि इस मामले में जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती व जांच पब्लिक नहीं हो जाती,तब तक जुबान न खोले ।
बीजेपी प्रवक्ता गणेशदत ने वीरवार को आशियाना में वीरभद्र को चेतावनी दी कि वो फोन टेपिंग को लेकर ब्यानबाजी करके जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। बीजेपी ने अपने शासनकाल में किसी भी आम व संभ्रात लोगों के फोन टेप नहीं किए है।फोन टेपिंग सरकार का परमानेंट फीचर है।हर सरकार फोन टेप करती है।समाज विरोधी,तत्वों,समग्लर्स व आंतकियों के फोन टेप करती है।
गणेशदत ने कहा कि वीरभद्र सिंह बार-बार ब्यानबाजी कर फोन टेपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेकुमार धूमल व पूर्व डीजीपी डीएस मिन्हास का रोल रहा है।उन्होंने कहा कि ये सब जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।
गणेशदत ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो धूमल के फोन टेप कर रही है और सीएम अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है।उन्होंने वीरभद्र सिंह से सवाल किया कि वो ये बताएं कि 1989 में जो उनकी पत्नी व अफसर के बीच फोन की बातचीत टेप हुई किसके आदेश किसने दिए थे। इस बातचीत की सीडी तक बनी थी।
(12)