रजनीश शर्मा
हमीरपुर। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को गोद ली अणु कलां पचायत पर घेर लिया गया है। घेरने वाले वाला कोई दिग्गज नहीं बल्कि प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता है। अभिषेक राणा नाम के इस प्रवक्ता ने आरटीआई का हवाला देकर अनुराग ठाकुर पर सरेआम आज मीडिया में जाकर हमला बोलना है।
प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने गोद ली अणु कलाँ पंचायत में एमपी फंड से एक भी पैसा विकास पर नहीं लगाया है । हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में आर टी आई से जुटाईं जानकारी से उन्होंने इस बात का खुलासा किया है । उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सांसद अपने वायदों और कामों का हिसाब देने से क्यों कतरा रहे हैं।
अभिषेक राणा ने कहा कि सांसद की ओर से गोद लिए गए गांवों की तस्वीर न बदल पाना व इस बारे झूठ बोलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर से इस बावत जनता से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा जनता को जुमलेबाजी से नहीं बहलाया जा सकता और सांसद को जनता के सामने अपना हिसाब देना ही होगा।
राणा ने कहा कि जो व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट में झूठा हलफनामा दे सकता है वह जनता से कितना बड़ा झूठ बोल सकता हैं । अनुराग ठाकुर बताए कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कौन सा बड़ा काम किया । अभिषेक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता परेशान हैं कि अपने सांसद के लिए किस मुँह से वोट माँगे । अभी तक ऊना-हमीरपुर रेल प्रोजेक्ट भी एक जुमला साबित हुआ है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 12 मार्च को युवा कांग्रेस हमीरपुर के गांधी चौक पर रैली करेगी । इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा बडिंग मुख्य अतिथि होंगे । उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश में हैं।
(1)