हमीरपुर । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व धूमल सरकार में वुडविला कॉलगर्ल कांड की वजह से मीडिया समिति के अध्यक्ष पद से अपदस्थ होने वाले राजेन्द्र राणा ने भाजपा सांसद व हमीरपुर से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उन्हें आशिक मिजाज करार दिया है।मतदान से एक दिन पहले राणा ने कहा है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को यह अच्छी तरह मालूम है कि उनकी समस्याओं को दरकिनार कर देश विदेश की यात्राओं में मस्त रहने वाला आशिक मिजाज शख्स कौन है।
उन्होंने कहा कि समीरपुर में बैठकर जो काटूर्ननुमा विज्ञापन तैयार करवाकर अखबारों में छपवाए जा रहे हैं, उसके पात्र कौन लोग हैं यह सच भी हमीरपुर जिला की जनता से छिपा नहीं है । राजेन्द्र राणा ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लांछनों की राजनीति जिन लोगों ने शुरू की है उस आग में उनके हाथ ही झुलसेंगे क्योंकि ऐसे लोगों की षड़यंत्रकारी सोच से जनता अब भली भांति परिचित हो चुकी है।
राजेन्द्र राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए कहा कि धूमल दो बार सीएम बने और दोनों बार उनके सत्ताकाल में भाजपा विधायकों, मंत्रियों व यहां तक कि भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ बगावत का झंड़ा बुलंद करते हुए पर गंभीर आरोप लगाए।जिनका आज तक धूमल जवाब नहीं दे पाए।
एचपीसीए को धूमल परिवार ने अपनी निजी जागीर बनाकर रख लिया और क्रिकेट स्टेडियमों के नाम पर जो फर्जीवाड़ा हुआए उसे प्रदेश का बच्चा . बच्चा जानता है। उन्होंने कहा कि पुत्र मोह से ग्रस्त धूमल अपने बेटे के राजनीतिक कैरियर को सलामत रखने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को हाशिए पर धकेलते आए हैं और यही कुछ अब भी हो रहा है।
हमीरपुर में अनुराग की हारने वाली स्थिति देखकर एक बार फिर से षड़यंत्रों का तानाबाना समीरपुर में बैठकर बुना गया है और 7 मई को कोई नया षड़यंत्र लेकर भाजपा जनता को गुमराह करने का प्रयास कर सकती है।राणा ने शरारतपूर्ण दावा करते हुए कहा कि ऐसा भाजपा के ही कई नेताओं ने उन्हें फोन पर बताया है। राजेन्द्र राणा ने लोगों से ऐसे षड़यंत्रों से सावधान रहने की आहवान किया है।
(0)