धर्मशाला, 10 अक्टूबर । ODI World Cup 2023 का 7 वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के HPCA cricket ground में चल रहा है । बांग्लादेश ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया है।
इस मैच को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग आए हुए हैं। वहीं धर्मशाला स्थित और आस पास के इलाकों से स्कूली बच्चों को भी इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच हो रहे इस मैच को देखने के लिए लाया गया है । World Cup के इस मैच को देखने के लिए विदेशी मेहमान भी आए हुए और दर्शकों में मैच को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है ।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हो चुका है। टॉस जीत कर बांग्लादेश ने गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है । बांग्लादेश की playing-11 में शामिल खिलाड़ियों में – तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
यहां पढ़े पूरी खबर: क्यों अदाणी को लेकर दिक्कत में आई सुक्खू सरकार
वहीं इंग्लैंड की playing-11 में जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले शामिल हैं।
बांग्लादेश की टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के एक मैच में अफ्गानिस्तान को हरा चुकी है। वहीं इंग्लैंड विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार चुकी है।
(13)