शिमला। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र के मददेनजर तमाम कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। अवर सचिव कार्मिक बलबीर सिंह की ओर से तमाम विभागध्यक्षों को लिखी चिटठी में कहा गया है कि जब क बजट सत्र समाप्त नहीं हो जाता तब तक किसी भी विभाग, बोर्ड , निगम, विवि की ओर से कोई भी तबादला नहीं किया जाएगा।
केवल वहीं तबादला किया जाएगा जहां कहीं कोई आपात स्थिति होगी। यह तबादल भी मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री की सिफारिश पर कर सकेंगे।
(17)