शिमला।जिला सोलन की अर्की में लगे बागा सीमेंट कारखाने की ओर से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत बागा खनन पटटे पर ली गई जमीन से 15 किलोमीटर की परिधि तक विभिन्न खनन प्रभावित पंचायतों को कुल तीन करोड़ 61 लाख 43 हजार 824 रुपए की रकम मंजूर की गई हैं। जबकि ट्रस्ट को कारखाने की ओर से अप्रैल 2022 से 15 जनवरी 2024 तक 14 करोड़ 73 लाख 62 हजार 448 रुपए जमा कराए गए हैं।
नैना देवी से भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा ने आज विधानसभा में ये प्रश्न पूछा था कि ट्रस्ट को कितनी रकम दो सालों में सीमेंट कारखाने से जमा हुई हें। वह यह भी जानना चाहते थे कि बिलासपुर की कितनी पंचायतों को इस रकम से पैसा मंजूर किया गया। सदन में लिखित में बताया गया कि बिलासपुर की पंचायतों से कोई प्रस्ताव ही नहीं आसा तो कोई रकम मंजूर नहीं हुई। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अर्की की 15 किलोमीटर की परिधि में भी कुल तीन करोड़ 61 लाख रुपए ही खर्च होना कई सवाल खड़ा करता हैं। ये तो एक तिहाई रकम भी खर्च नहीं हुई हैं जबकि स्थानीय स्तर पर तमाम तरह के विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं।
ये तीन करोड़ 61 लाख किन किन कामों पर खर्च हुए उसका ब्योरा निम्न हैं।
(615)









