बटाला, 10 जुलाई : पंजाब सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के आवास पर उनका पैर छूने के बाद फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस थाने में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस ने आज बताया कि पुलिस की वर्दी में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पलविंदर सिंह कल मंत्री के आवास पर पहुंचे और उनसे कुछ मदद मांगते हुये उनका पांव छू लिया।
घटना को लेकर बाजवा गुस्सा हो गये और बार्डर रेंज के महानिरीक्षक एस पी एस परमार को फोन कर एएसआई को निलंबित करने के लिए कहा ।
पलविंदर को तत्काल उसके मोबाइल फोन पर निलंबन का आदेश मिला और उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया।
इस बीच, एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह ग्रुम्मन ने पलविंदर के निलंबन की पुष्टि करते हुये कहा कि इस तरह की घटनाओं से पुलिस बल का अपमान होता है।
बाजवा ने कहा कि उनके कादियां और चंडीगढ़ स्थित आवासों के बाहर पांव नहीं छूने का संदेश लिखे होने के बावजूद एएसआई ने ऐसा किया।
साभार एजेन्सी
(13)