हमीरपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश के युवाओं में मोदी का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि सदस्यता अभियान के शुरू होने के मात्र 8 घंटे के अन्दर टेलीफोन,ऑनलाइन, फेसबुक एवं ट्वीटर के माध्यम से 6125 युवा, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे युवा सदस्य – युवा मित्र अभियान से जुडे़ गए।
आज प्रत्येक युवा भाजपा के साथ जुड़ने के साथ ही मोदी से मिलना भी चाहता है। यह उनका करिश्माई व्यक्तित्व ही है कि आज वह विकास पुरूष होने के साथ-साथ ही युवाओं के मसीहा बन गये हैं। आज युवाओं के उत्साह को देखकर लगता है कि उनका आकर्षण भाजपा की ओर बढ़ा है और वे आशा भरी नजरों से भाजपा की ओर देख रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में युवा मोर्चा ने जो 1 लाख का लक्ष्य लिया है उसे भी यहां का नौजवान अवश्य प्राप्त करेगा। युवाओं में इस तरह के अदम उत्साह को देखकर मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि हम समय से पूर्व ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
भाजपा में मोदी की हवा को लेकर उतराखंड त्रासदी के दौरान ने भाजपाइयों ने दावा किया था कि मोदी ने वहां से बिना किसी को भनक लगाए 15 हजार गुजरातियों को सुरक्षित गुजरात पहुंचा दिया था।
(2)