हमीरपुर, (रजनीश शर्मा ]कांग्रेस पार्टी ने भाजपाइयों व धूमल और उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।पार्टी महासचिव सुनील शर्मा ने पंचायत मझोग सुल्तान का दौरा कर लोगों से कहा कि भाजपाई एय्याशी में मस्त है और भाजपा का युवराज अनुराग चुनाव सिर पर देख अब हमीरपुर में नजर आने लगा है । शर्मा ने शूल गांव में जनसभा में कहा कि भाजपा मौकापरस्त पार्टी है।
पंचायत मझोग सुल्तानी के पूर्व प्रधान सुभाष व बुर्जुग मुंशी राम ने गांव की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। जनसभा में सुनील शर्मा ने कहा सांसद अनुरठाकुर साढ़े चार वर्ष में पंचायत मझोग सुल्तानी में किसी भी विकास कार्य व योजना को बताएं जो उन्होंने सांसद निधि से किसानों और ग्रामीणों के लाभ के लिए बनाई हो। चुनावों के लिए केवल 6 महीने रह गए हैं ऐसे में अब अनुराग हमीरपुर में कभी-कभी दिखने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह से जिला हमीरपुर के दौरे का आग्रह करेंगे ताकि समस्याओं का समाधान जल्द हो जनसभा में जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए सुनील शर्मा के प्रत्याशी होने का समर्थन करेगी।शर्मा को अनुराग के मुकाबले में मजबूत प्रत्याशी होने का दावा करते हुए ठाकुर ने कहा कि शर्मा 25 सालों से पार्टी के लिए समर्पित रहे हैं ।इस मौके पर पूर्व प्रधान सुभाष ने लोकसभा चुनावों में सुनील शर्मा की जीत के लिए पंचायत मझोग सुल्तानी गांववासियों की ओर से विश्वास दिलाया।
जनसभा को ओबीसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदन लाल कौंडल ने संबोधित किया व लोगों की मांगे रखी। जनसभा में युवा कांग्रेस नेता विवेक कटोच, कपिल शर्मा, ज्ञान चंद, दीना नाथ चौधरी, रत्न चंद, प्रकाश चंद, सुनीता देवी, बनीता देवीकांता देवी, निशा देवी,लीला, पवना भी मौजूद रही
(1)