दुनिया भर में करोड़ें दिलों पर राज करने वाली हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जॉली ने ब्रेस्ट केंसर से बचने के लिए आप्रेशन से अपने दोनों ब्रेस्ट हटवा दिए है। सेक्स सिंबल के तौर पर ख्यात एंजेलिना की डॉक्टरों ने दो बार सर्जरी की ।उनके इस साहस को उनके प्रेमी व मंगेतर ब्रैड पिट ने खूब सराह है। जॉली ने पिट को सहयोग देने के लिए आभार जताया है।
डॉक्टरों ने जॉली को बताया था कि उसे ब्रेस्ट कैंसर होने की 87 और गर्भाशय का कैंसर होने की 40 प्रतिशत संभावना है।अमेरिका के एक अखबार में 37 साल की जॉली ने लिखा कि जब उन्हें इस सच्चाई का पता चला तो मैं सचेत हो गई और मैने खतरे को टालने की हर संभव कोशिश की गौरतलब है कि साल2007 में गर्भाशय के कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हो गया था। एंजेलिना जॉली की छह संताने है जिनमें से तीन उन्होंने गोद ली है।
जॉली ने न्यूयार्क टाइम्स में लिखा कि मैने इसकी शुरूआत ब्रेस्ट की क्योंकि मुझे गर्भाशय के कैंसर से ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर का खतरा था। मैने आप्रेशन करवाने का फैसला किया।
जॉली के डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी सफल रही और अब ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पांच प्रतिशत से भी कम है।
हॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा के इस कदम से दुनिया भर की महिलाओं को नया रास्ता सुझाया है।
(8)