शिमला। बीजेपी बूथ अध्यक्ष की बीस साल की जिस बेटी ने चुराह से बीजेपी एमएलए हंसराज पर वाटसएप पर न्यूड तस्वीरें भेजने के इल्जाम लगाकर महिला पुलिस स्टेशन चंबा में नौ अगस्त को एफआइआर दर्ज कराई थी। उस महिला ने 19 अगस्त को सनसनी पैदा करते हुए इस तरह के तमाम इल्जामों को सिरे से नकार कर पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी हैं।
इस बीस साल की महिला ने सोशल साइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर बीजेपी एमएलए हंसराज पर लगाए तमाम इल्जामों को तनाव व गुस्से में आकर लगाने की बात कही हैं। याद रहे इस महिला ने इल्जाम ही नहीं लगाए थे एफआइआर भी दर्ज कराई थी। जाहिर है कि वो एफआइआर उसने अपने अभिभावकों से सलाह लेकर ही दर्ज करवाई होगी।
लेकिन 9 अगस्त से 16 अगस्त को अदालत में बयान होने तक और 19 अगस्त तक महिला के यूटर्न वाले वीडियो तक चुराह से चंबा और चंबा से लेकर राजधानी शिमला तक क्या-क्या हुआ, ये सब अब संदेह के दायरे में आ गया हैं। जिसकी जांच की दरकार तो हो ही गई हैं।
19 अगसत को इस महिला ने दावा किया कि वो बददी में है और जिस तरह से मीडिया व सोशल मीडिया पर बाते चल रही उसे देखते हुए उसके पिता भी उसके साथ बददी आ गए है। इस महिला ने हंसराज पर एफआइआर में लिखाए तमाम इल्जामों को नकार दिया और कहा कि उसने 16 अगसत को अदालत में अपने ब्यान दे दिया हैं।
यही नहीं इस महिला ने चुराह कांग्रेस के नेताओं को ही अब लपेट लिया है कि वो सब उस पर दबाव बना रहे है।
ये पूछे जाने पर कि एफआइआर तो उसने खुद दर्ज कराई है । इस महिला ने कहा कि उसके साथ कोई गलत काम थोड़ ही हुआ हैं। चैट को लेकर भी ये महिला कहती है कि उसका एक फोन टूट गया है। ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं।
याद रहे चुराह विधानसभा हलके में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की एक बीस साल की ये बेटी चुराह से बीजेपी के एमएलए हंसराज पर वाटसएप पर गंदी चैट करने का इल्जाम लगा देती है और चंबा के महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करा देती हैं। ये एफआइआर नौ अगस्त को दर्ज होती है लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगती और 19 अगस्त तक अंदर ही अंदर कई कुछ होता रहता हैं।
इससे पहले जब 19 अगस्त को ये एफआइआर सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो पूरा प्रदेश सन्न हो जाता है।अब सोशल मीडिया पर ये एफआइआर किसने वयरल किए इसे लेकर भी कई कुछ कहा जा रहा हैं। पार्टी के भीतर के ही लोगों की ओर भी इशारा किया जा रहा हैं।
इस एफआइआर में इल्जाम लगाया गया है बीजेपी एमएलए हंसराज जो पहले जयराम सरकार में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके है ,ने वाटसएप पर शिकायतकर्ता से आपतिजनक तस्वीरें डालने के लिए कहा। उसने एफआइआर में ये भी कहा कि उसके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है और चैट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है। एफआइआर में बीस साल की अलपसंख्यक समुदाय की ये महिला इंसाफ की गुहार लगाती नजर आती हैं।बहरहाल अब पुलिस जांच आगे किस अंदाज में बढ़ती है। इसका इंतजार रहेगा।
(72)