शिमला।पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले में ननखड़ी के थाना गांव से 40 साल की उम्र के बलवंत मेहता नाम शख्स को आधी रात को गिरफतार किया है। इस मामले में इसके अलावा गांव टपरोग के प्रांशुल ठाकुर,गांव पनौली के सूरज मेहता गांव भवेड़ा के पवन मेहता को भी गिरफतार किया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी के मुताबिक इन सभी को आज एसीजेएम रामपुर की अदालत में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा ।
याद रहे कि पुलिस ने दो दिसंबर को ननखड़ी के कुफरधार के बंटू से हेरोइन बरामद की थी।
पंजाब के दो युवकों से हेरोइन बरामद
ढली पुलिस ने दीना नगर गुरदासपुर के शीतला माता मंदिर रोड़, वार्ड नंबर -14,पंजाब के नमम काटल और मेाहाली के अपार्टमेंट न्यू सन्नी इंक्लेव मोहाली अर्शदीप को नशा तसकरी के आरोप में गिर फतार किया है। इन दोनों से हेरोइन बरामद की गई है।
इसके अलावा छोटा शिमला ने पालमपुर के गांव मलेहड़ राजेश कुमार से हेरोइन बरामद की है और उसे अरेस्ट किया है जबकि सुन्नी पुलिस ने बसंतपुर के खेमराज और दायला गांव के नरेश कुमार को भी हेरोइन तस्करी(रखने) के आरोप में गिरफतार किया है।
(95)