शिमला। जिला सोलन के धर्मपुर में आज सुबह नौ बजे के करीब 23 साल के युवक ने इनोवा के नीचे राहगीर कुचल डाले। इनमें से पांच राहगीरों की तो मौके पर मौत हो गई जबकि चार घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया हैं। इन चार में से दो को गंभीरावस्था में पीजीआइ चंडीगढ रेफर कर दिया गया जबकि दो का इलाज एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर में चल रहा हैं। ये सभी मजदूर बिहार व उतरप्रदेश के थे।
यह सभी राहगीर प्रवासी मजदूर थे और काम पर जा रहे थे। इस हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। कुचले गए मजदूरों की सडक के किनारे लाशें देख बाकी लोगों की रूहें तक कांप गए और तमाम लोग मौके की ओर से भागे ताकि घायलों की कोई मदद कर सके।
बाद में पुलिस ने इनोवा चला रहे गढखल के 23 साल के युवक को हिरासत में ले लिया हैं।
सुबह टयोटा इनोवा नबंर एचपी 02-1540 परवाणु की ओर जा रही थी व ये मजदूर सडक किनारे कामपर जा रहे थे। धर्मपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के समीप यह टयोटा इनोवा एक के बाद एक नौ मजदरों को कुचलती चली गई । इनोवा को 23 साल का राजेश कुमार चला रहा था। इस हादसे में गुडडु यादव, राजा वर्मा, चंपारन बिहार के नीपू निषाद, कुशीनगर उतरप्रदेश के मोती लाल यादव और कुशीनगर के ही सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में बिहार के बब्बूददीन, उतरप्रदेश कुशीनगर के महेश, अर्जुन सुभाष राय और महेश शामिल हैं।पुलिस ने इनोवा को अपने कब्जे में ले लिया हैं व मामले की छानबीन की जा रही हैं।
(78)