शिमला।जिला सोलन के नालागढ से तबलीगी जमात के पाजिटिव पाए तीन मरीज जिन्हें इंदिरा गांधी मंडिकल कालेज में दाखिल किया गया था उनके नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा टांडा में भी एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस तरह चार कोरोना विषाणु संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोराना विषाणु से पाजिटिव पाए जाने के बाद इस मरीज को उना से टांडा के अस्पताल में दाखिल किया गया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान ने कहा कि अभी इनके एक एक और नमूने लिए जाने है। अगर उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो इन्हें घर भेज दिया जाएगा।
धीमान ने कहा कि अभी दो पाजिटिव लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। याद रहे उना से शुरू में तबलीगी जमात के तीन लोग पाजिटिव पाए गए थे। ये निजामुदीन मरकज में गए थे व वहां से लौट कर उना को आए थे।
धीमान ने कहा कि आज 127 लोगों के नमूने लिए गए थे जिनमें से 87 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है व 40 नमूनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
धीमान ने कहा कि प्रदेश में पाए गए 28 पाजिटिव मरीजों में से 21 का प्रदेश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एक की मौत हो चुकी है। चार मरीज राज्य से बाहर इलाज करा रहे है और दो स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।उन्होंने लोगों का आहवान किया कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्करहे
(1)