शिमला। सरकार की नाक के नीचे शराब की खरीद फरोख्त के लिए बनी हिमाचल बीवरेज कारपोरेशन ने बददी के एक डिपू से ठेकदारों को चार करोड़ की शराब बिना पेमेंट के जारी करने का कांड कर दिया।
भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद प्वाइंट ऑफ आर्डर के तहत ये मसला उठाया व कहा कि उन्हें ऐसा बताया गया है कि राजनीतिक दबाव में कुछ ठेकेदारों को चार करोड़ की शराब जारी कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि ये संगीन मामला हैं और वो सरकार के ध्यान में इसे लाना चाहते हैं। हो सकता हैं कि बाकी स्थानों में भी ऐसा हो रहा होगा।
सदन में इस तरह इस मामले के उठ जाने पर आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी ने खड़े होकर कहा कि ऐसा मामला बहरहाल उनके संज्ञान में नहीं हैं । अगर ऐसा कुछ हुआ तो सरकार मामले की जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(1)