शिमला। सैंकड़ों JOA ITअभ्यर्थियों की ओर अपने रिजल्ट की घोषणा का इंतजार करने के बीच सुक्खू सरकार ने आज मंत्री विक्रमादित्य सिंह के लोक निर्माण विभाग में JOA IT के 30 पदों को भरने की मंजूरी दे दी हैं।
यह अपने आप दिलचस्प हैं। JOA IT अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की मांग को लेकर राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान आंदोलन कर रहे हैं। उनके रिजल्ट को निकालने के लिए सरकार के विधि विभाग ने कानूनी राय भी इनके पक्ष में दे दी हैं।
लेकिन बावजूद इसके रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा हैं। अब लोकसभा चुनाव सिर पर आ गए है और कभी भी आचार संहित लग सकती हैं। अगर उससे पहले रिजल्ट नहीं निकाला गया तो ये नियुक्तियां लटक जाएंगी।
इसका लाभ न तो सुक्खू सरकार को मिलेगा और न ही इन अभ्यर्थियों को ही।
आज की कैबिनेट बैठक में JOA IT के तीस पद और निकाल दिए गए हैं। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग के लिए विभाग में 1000 मल्टी टास्क वर्कर्स रखने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में लोक निर्माण विभाग में जेओए आइटी के 30 पद भरने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में पीटीए नीति के तहत रखे गए 46 पात्र शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया जो राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अपेक्षित योग्यताएं पूरी करते हैं।
बैठक में 10 फूड सेफ्टी वाहन खरीदने और स्वास्थ्य विभाग में 10 खाद्य विश्लेषकों,10 परिचारकों और 10 ड्राइवरों की सेवाएं लेने का भी फैसला लिया गया।
(21)