शिमला। जहरीली शराब पीने से प्रदेश के जिला मंडी में पांच लोगों की जन चली गई हें और चार गंभीर रूप से बीमार है जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफतार किया जा चुका है। इसके अलावा ऊना में दो मोरसाइकिलों की आमने -सामने की भिंड़त में चार युवाओं की मौत हुई। इनमें दो ऊना व दो चंबा के चुराह के रहने वाले थे। किन्नौर में हुए सड़क हादसे में मंडी के दो लोगों की जान गई है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सात मरीजों ने दम तोड़ा हैं।
उधर, जहरीली शराब मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस अधिकारियों की एक एसआइटी गठित कर दी है।
प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौतें होने का मामला बहुत लंबे अरसे के बाद आया है।
जानकारी के मुताबिक मंडी जिला के सलापड़ में 17 जनवरी की शाम को कई लोगों ने संतरा ब्रांड देसी शराब पी । यह शराब वीआरवी फूडस लिमिटेड संसारपुर टैरेस कांगड़ा और चंडीगढ़ के फेज दो में बनी थी। शराब पीने के बाद 18 जनवरी को सुबह दो लोगों की तबीयत खराब हुई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर में लाया गया व उन्हें दाखिल कर दिया गया । इसके बाद गंभीरावस्था में उन्हें मेडिकल कालेज नेरचौक को रेफर कर दिया व रात को साढ़े 11 बजे उन्हें वहां दाखिल कर दिया गया आज रात ढाइ बजे के करीब इन दोनों की अस्पताल में मौत हो गई।
इस जहरीली शराब पीने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। आज सुंदरनगर थाने में इस मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने आज इस मामले को लेकर डीआइजी मधुसुदन की अध्यक्षता में चार पुलिस अधिकारियों की एक एसआइटी गठित की है। इस एसआइटी में एसपी कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी क्राइम सीआइडी वीरेंद्र कालिया को शामिल किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
उधर, जिला ऊना व किन्नौर में दो अलग -अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है। जिला ऊना में शाम साढ़ पांच बजे के करीब घनेरी तहसील में रेलवे क्रासिंग के समीप मावा खोलन नामक जगह पर विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटर साइकिलों की आमने -सामने सीधी भिड़ंत हो गई और इन पर सवार तीन युवाओं की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वाले में घनेरी तहसील के गांदपुर बनहेड़ा के मनीष और अभिषेक जबकि चंबा की तहसील चुराह के उगत राम और नरसिंह शामिल है। मामले की छानबीन जारी है
उधर किन्नौर में पांगी थोपन सड़क पर एक वाहन के नीचे गिर जाने से वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में मंडी के तुलसी राम और हुसैन लाल शामिल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है व आगामी कार्यवाही जारी है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सात मरीजों ने दम तोड़ दिया है जबकि प्रदेश में 3148 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संकमण के मामलों का आंकड़ा ढाइ लाख के पार चला गया है और सक्रिय मामले 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं। आज सात मौतें होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3892 तक पहुंच गया है।
(38)