शिमला। प्रदेश के सिरमौर जिले में के शिलाई में एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 17 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 5 यात्रियों की मौत अस्पताल में हुई है। इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है। हादसे में और घायलों की मौत होने की आशंका है। मारे गए अधिकांश यात्री मिल्हा, मगनाल व फडोग के है। इन गांवों में मातम छा गया है।
पुलिस के मुताबिक निजी बस नंबर एचपी 71-2243 जिला सिरमौर के पावंटा से मिल्हा जा रही थी। रास्ते में टिबी नामक स्थान पर संतुलन बिगड़ने पर करीब 150 फुट गहरी खाई में लुढक गई है। हादसा दुर्घटना जिला मुख्यालय नाहन से करीब 115 किलोमीटर दूर हुआ । हादसे के कारणों का पता नहीं चला है।
एसपी सिरमौर सुमेधा दिवेदी के मुताबिक बस में 40 यात्री सवार थे।घायलों को नाहन व पांवटा साहिब के अस्पताल में दाखिल किया गया है। जहां पर घायलोे का इलाज किया जा रहा है।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हादसे में मारे गए 17 यात्रियों की मौत पर राज्यपाल उर्मिल सिंह व मुख्यमंत्री वीर•ाद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को स•ाी घायलों का इलाज बेहतर तरीके से करने के आदेश दिए है। जिला प्रशासन ने मतकों के परिजनों को 20 हजार और घायलों को 15 हजार रुपए की फोरी राहत देने की घोषणा की है।
बाली ने जांच के आदेश
हादसे में शोक व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री जी एस बाली ने हादसे की जांच एसडीएम पांवटा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर कराने के निर्देश देते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। उन्होंने इसके अलावा तकनीकी कमेटी से •ाी जांच कराने के आदेश दिए गए है।
बाली ने मतकों के परिजनों को अढाई लाख की राशि देने की घोषणा की है।
हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने •ाी शोक जताया है।
पहले हुए हादसे
सिरमौर में इससे पहले संगड़ाह में 29 सितंबर 2013 को •ाी एक निजी बस गहरी खाई में गिरी थी जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी।
फोटो-फाइल फोटो
म्
(1)