शिमला। आम आदमी पार्टी ने शिमला संसदीय हलके से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विरोधी व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल,शांता कुमार और कांगड़ा से आम आदमी के प्रत्याशी राजन सुशांत के करीबी रिटायर कर्मचारी नेता सुभाष चंद्र को टिकट थमाया है।
आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर प्रत्याशाी उतार दिए है और शिमला सीट से मतदान के ठीक एक महीने पहले प्रत्याशी को उतारा है।
पिछल्ली धूमल सरकार के कार्याकाल में सुभाष चंद नगर निगम में एसडीओं के पद पर रहे थे। इस बीच धूमल के खिलाफ झंडा उठाने वाले भाजपा सांसद राजन सुशांत की ओर से पीटर हॉफ में रखे एक सम्मेलन में उन्होंने शिरकत की तो धूमल ने उनका तबादला रोहड़ू कर दिया। इसके अलावा उन्हें अपनी प्रमोशन के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इसके अलावा प्रदेश में जब भी वीरभद्र सिंह की सरकार रही उन्हें हर बार शिमला से दूर पटक दिया जाता रहा।
भाजपा की सरकार न बनने के बाद उनकी धूमल से दोबारा नजदीकियां बढ़ गई व वह भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ शिमला के संयोजक बन गए । बताते है कि जब उन्हें धूमल के आग्रह के बाद भी भाजपा की सदस्यता नहीं दी गई तो उन्होंने दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी से टिकट हथिया लिया। सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक सुरेश भारदवाज व पार्टी का एक धड़ा उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करना चाहता था। अब स्थिति दिलचस्प बन गई है।
उनका मुकाबला अब कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन लाल ब्राक्टा, भाजपा सांसद वीरेंद्र कश्यप व माकपा प्रत्याशी जगतराम से है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी उक अरसे से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। ऐसे में सुभाषचंद के पास आम आदमी पार्टी के काडर व मतदाताओं के साथ खुद को तेजी से जोड़ने की चुनौती है।
(0)