शिमला। केंद्र की मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी से ज्यादा निजी अस्पताल इम्पैनल किए गए है।ये जानकारी लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री प्रताप राव जाधव ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज की ओर से पूछे प्रश्न के जवाब में दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री प्रताप राव जाधव को सदन में बताया की आयुष्मान भारत यानी प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 144 प्राइवेट और 138 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं ।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में 4 प्राइवेट और 10 सरकारी,चम्बा जिला में 5प्रा इवेट और 8 सरकारी,हमीरपुर जिला में 9 प्राइवेट और 8 सरकारी,काँगड़ा जिला में 33 प्राइवेट और 25 सरकारी,किन्नौर जिला में शून्य प्राइवेट और 6 सरकारी,कुल्लू जिला में 13 प्राइवेट और 9 सरकारी, लाहौल स्पीति जिला में शून्य प्राइवेट और 6 सरकारी, मण्डी जिला में 21प्राइवेट और 22 सरकारी, शिमला जिला में 5 प्राइवेट और 18 सरकारी,सिरमौर जिला में 8 प्राइवेट और 8 सरकारी,सोलन जिला में 2 4 प्राइवेट और 8 सरकारी और ऊना जिला में 22 प्राइवेट और 10 सरकारी अस्पताल आयुष्मान भारत यानी प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के तहत इम्पैनल किये गए हैं।
उन्होंने बताया की योजना में सबसे कम कबाइली जिलों लाहुल -स्पीति और किन्नौर में 6 .6 अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं जबकि सबसे ज्यादा काँगड़ा में 58 अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं।
उन्होंने सदन में बताया की 31 अक्टूबर 2024 तक आयुष्मान भारत योजना के तहत के हिमाचल प्रदेश में 13लाख 39हजार 890 आयुष्मान कार्ड बनाये गए तथा इस अबधि के दौरान 3.6 लाख रोगियों पर 408करोड़ 38 लाख रूपये की धनराशि खर्च की गई।
उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर में मरीजों को चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए 29870 अस्पतालों का नेटवर्क स्थापित किया गया है जिसमे से 13173 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं।
उधर पडोसी राज्यों हरियाणा में 724 प्राइवेट और 502 सरकारी अस्पताल,पंजाब में 557प्राइवेट और 217 सरकारी अस्पताल,उत्तराखण्ड में 189 प्राइवेट और 105 सरकारी अस्पताल जबकि केन्द्र शासित चंडीगढ़ में 24 प्राइवेट और 7 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं ।
इस योजना के तहत सर्वाधिक 2854 प्राइवेट और 2948 सरकारी अस्पताल उत्तर प्रदेश में इम्पैनल किये गए हैं जबकि सबसे कम लक्षदीप में 5 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं ।
(17)