शेखपुरा, 03 जुलाई : बिहार के शेखपुरा जिला में एक संरक्षण गृह से बीती रात नौ बाल कैदी फरार हो गए।
शेखपुरा अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमित शरण ने बताया कि पैलेस आफ सेफ्टी नाम के संरक्षण गृह से फरार बाल कैदियों में सारण के 4, बक्सर के 2 और भोजपुर, गया तथा सिवान जिला के एक-एक बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बाल संरक्षण गृह में तैनात गार्ड और रात की ड्यूटी में तैनात सैप के दो जवानों से पूछताछ की जा रही है।
संरक्षण गृह से फरार बच्चों की अलग-अलग आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है।
गंभीर आपराधिक मामलों में पकडे़ गए राज्य के 16 से 18 साल के नाबालिगों को शेखपुरा के इस संरक्षण गृह में रखा जाता है।
गौरतलब है कि इस संरक्षण गृह में कुल 23 नाबालिग कैदी रखे गए थे।
साभार एजेन्सी
(0)