शिमला। जयराम सरकार के चार साल पूरे होने पर मंडी में 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले जश्न समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11हजार 279 करोड़ की सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज राजधानी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस समारोह में आने का उनका आग्रह मंजूर कर लिया और राज्य को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलकर बीते रोज ही राजधानी लौटे थे।
उहोंने कहा कि इस मौके पर 27 हजार 795 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी व इनमें से 20 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं निजी क्षेत्र की होंगी।
उन्होंने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री 2018 करोड़ की 111 मेगावाट की पन बिजली परियोजलना कुडडु सावड़ा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह 210 मेगावाट की 1811 करोड़ रुपए की लागत से सतलुज नदी पर बनने वाली लुहरी पन बिजली परियोजना चरण-1 और 688 करोड़ रुपए की ब्यास नदी पर 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना हमीरपुर की आधार शिला रखेंगे।
इसके अलावा जिला सिरमौर में 143 मेगावाट के गिरी नदी पर बनने वाली रेणुका सागर पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की लागत 67 सौ करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में दिल्ली , राजस्थान ,उतराखंड और हिमाचल समेत अन्य राज्य भी सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में उनकी सरकार के एक साल पूरा होने पर 2019 में 13 हजार 600 करोड़ रुपयों के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की गई थी। अब यह दूसरी ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी है। उन्होंने कहिा कि अगले चुनावी साल में उनकी सरकार प्रदेश में प्रधानमंत्री के और दौरे कराने की योजना बना रही है व इन दौरों के दैरान फोरलेन, राष्ट्रीय राजमार्गों और परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री से घोषणाएं कराई जाएंगी।
अटकलें अपने स्थान पर जयराम अपने स्थान पर चलता रहा है
इस मौके पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब भी दिल्ली दौरे पर जाते है तो पीछे से उनके मुख्यमंत्री के पद से हट जाने की अटकलें पिछले चार सालों से लगती रही है। लेकिन अभी तक अटकलें पर अपने सथन पर चल रही है और जयराम ठाकुर अपने स्थान पर चलते रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब पांचवें साल भी जयराम अपने स्थान पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में मिली हार उनके लिए अलर्ट की तरह है। यह अच्छा हुआ कि समय पर अलर्ट मिल गया । अब 2022 में भाजपा की सरकार दोाबरा से सता में आएंगे और पांच साल भाजपा व पांच साल कांग्रेस की सरकार इस रस्म को तोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में उनकी सरकार में बदले की भावना से व क्षेत्रवाद की भावना से कोई काम नहीं हुआ। यह उनकी बड़ी सफलता रही है। हर विधानसभा हलके में तीन से चार सौ करोड़ के काम चले हुए हैं।
अफसरशाही पर पकड़ को लेकर पूछे सवाल के जवाब में जयराम ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में तो नौकरशाही पर बड़ी पकड़ रखने वाले मुख्मंत्री सता में थे क्या वह प्रदेश में दोाबरा से अपनी सरकार दोहरा पाए । पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि
उन लोगों को तो यह पता नहीं होता था कि किस फाइल पर दस्तख्त हो गए हैं और किस पर नहीं हुए हैं।
11 महीने पहले शुरू हो गई परियोजना का उद्घाटन कराया जाएगा प्रधानमंत्री से
प्रदेश की जयराम सरकार करीब 11 महीने पहले शुरू हो चुकी 111 मेगावाट की सावड़ा कुडडु पन बिजली परियोजना का 27 दिंसबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उदघाटन कराने जा रही है। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की इस परियोजना ने वाणिज्य तौर पर 21 जनवरी 2021 को काम करना शुरू कर दिा था व अब तक इस परियोजना से करीब 120 करोड़ रुपए की बिजली भी बेची जा चुकी हे। इसके अलाावा जनवरी 2021 से 13 फीसद बिजली सरकार को मुफत भी दी जा रही है।
यही नहीं सतलूज जल विद्युत निगम की 210 मेगावाट की जुहरी पन बिजली परियोजना का एसजेवीएनल को 2020 में अवार्ड कर दिया गया था। इस इसपरियोजना की भी डाइवर्जन टनल करीब करीब बन कर तैयार हो गई है जबकि एसजेवीएनएल की ही हमीरपुर में 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की डायवर्जन टनल भी बन कर तैयार हो चुकी हे। जयराम सरकार इन दोनों परियोजनाओं को शिलान्यास भी 27 दिंसबर को प्रधानमंत्री से कराने जा रही है।
अपनी अदा के गुलाम आधा घंटा देरी से पहुंचे जयराम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह दस बजे बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आधा घंटें से ज्यादा देरी से पहुंचे। वह भी तब आए जब भाजपा के पूर्व प्रवक्ता गणेश दत ने उन्हें फोन किया। हालांकि देरी से आना जयराम ठाकुर की एक निराली अदा है।
जब वह आए तो उनके साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और धर्मशााला से विधायक विशल नेहरयिा भी थे।
याद रहे कि मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओकओवर, होटल होलीडे होम से चंद फर्लांग की दूरी पर है। यह संवाददाता सम्मेलन होटल होलीडे होम में सुबह दस बजे के लिए बुलाया गया था लेकिन मुख्यंमत्री दस बजकर 35 मिनट पर होलीडे होम पहुंचे ।
(119)