शिमला।दो साल पहले दरिंदें पड़ोसियों केे वहशीपन के चलते जिस चार साल के मासूम युग की हत्या कर उसकी लाश एमसी के पानी के टैंक में पत्थर से बांध कर डुबो दिया था ,उस पर राजनीति शुरू हो गई है। राजनीति व बयानबाजी करने वालों में मंत्री सुधीर शर्मा,कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह व भाजपा विधायक सुरेश भारद्वाज भी पीछे नहीं है।
चार साल के मासूम के अपहरण व हत्या का मामलापीदे चला गयाहै अब राजनीति सतह पर आ गई है।इसी कड़ी में आज कसुम्प्टी के एक सुनील जेटली नामक निवासी ने थाना छोटा शिमला में शहर वासियों को गंदा पानी पिलाकर उनकेे स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के आरोप में नगर निगम के वामपंथी मेयर संजय चौहान, डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर और कमिशनर के खिलाफ जीरों एफआईआर दर्ज कर दी है।इसएफआईआर में निगम के बाकी अफसरों को भी शामिल कियाा गया है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि क्लीस्टन में बने इस टैंक में दो साल पहले युग नाामक मासूम की लाश डूबो दी गई थी।जिससे कलीस्टन ,भरााड़ी व आस पास के लगते एरिया में गंदा पानी सप्लाई कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर दिया गया।
जेटली ने कहा कि जो लोग टेंक की सफाई करने के लिए जिम्मेदार थे उन्होंने भयंकर लापरवाही की है,जो दो सालों से लाश को नहीं ढूंढ पाए।नगर निगम पिछले दो सालों से दावा कर रहा है किउसने कई बार अैंक की सफााई की।
याद रहे कि इस मसले पर कांग्रेस के विधायक अनिरूद्ध सिंह व भाजपा के विधायक सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम को भंग कर देने की मांग सदन में दी थी। जबकि शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने सदन में ही ये कह कर सनसनी फैलाने की कोशिश की कि वो नगर निगम को भंग करने की विधायकों की मांग पर विचार कर देंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री ने सदन से बाहर इस मांग पर यूटर्न ले लिया और कहा कि एम सीको भंग करना अलोकतांत्रिक होगा। चूंकि अब एमसी का कार्याकाल खत्म भी होने वाला है।
उधर, भााजपा व कांग्रेस की ब्यानबाजियों केबाद सीटू भी मैदान में उतर गई है। यूनियन ने कहा कि मासूम युग की लाश पर कांग्रेस व बीजेपी राजनीति न करे। ये जांच करे कि हत्यारो के किस पार्टी के नेताओं से नजदीकियां रही हैं।
(0)