शिमला। पिछल्ले 24 घंटों में मानसून के कमजोर रहने के बाद आज मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में प्रदेश के मैदानी व मध्य हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो वार्निंग जारी की है। विभाग के मुताबिक कल बिलासपुर,चंबा,कांगड़ा,मंडी ,सोलन व सिरमौर में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि परसों के लिए बिलासपुर, कांगड़ा,मंडी, सोलन व सिरमौर के अलावा शिमला के लिए भी येलो वार्निंग जारी की गई है।
बीती रात को जिला सिरमौर में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। जिला सिरमौर के जटों बैराज में 102 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हैजबकि पच्छाद में 63, संगड़ाह में 32,रेणुका में 25,नाहन में 22, रामपुर में 18,सोलन में 9,मशोबरा में 4 जबकि कंडाघाट व कुफरी में एक -एक मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा आज सुबह राजधानी में बूंदाबांदी दर्ज की गई। जबकि धर्मशाला में 24,मनाली में 12,कांगड़ा मे 3 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। सुबह जिला सोलन के अर्की व आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई।
बारिश की वजह से राजधानी शिामला के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आ गई है। आज सुबह राजधानी में बूंंदाबांदी हुई और दिन में आसमान पर बादल भी छाए रहे। जिसकी वजह से राजधानी शिमला व धर्मशाला के अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई है। जबकि नाहन,कांगड़ा व डलहौजी में पांच और पालमपुर और चंबा में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बिलासपुर व हमीरपुर में तीन -तीन डिग्री की गिरवट दर्ज हुई है।
राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि नाहन का तापमान गिरकर 24.9,पालमपुर का 22.1 और कांगउÞा का 26.1 डिग्री तक पहुंच गया है। कबायली इलाकों में अधिकतम तापमान में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है। कल्पा का अधिकतम तापमान राजधानी शिमला से दो डिग्री ज्यादा 22.6 डिग्री दर्ज हुआ है जबकि केलांग का 21.7 डिग्री दर्ज किया गया है।
कुफरी का तापमान 13.5 डिगी तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मैदानी व मध्य हिमाचल में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
(9)