क्राइस्टचर्च, 30 जनवरी: भारत ने U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुक़ाबले में पाक को 203 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के 273 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 69 रनों पर पवेलियन लौट गई। इस प्राकर भारत ने अपने धुर विरोधी पाकिस्तान को सेमिफाइनल मुकाबले में रौंद दिया। अब टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगी और टीम इंडिया साल 2012 का इतिहास दौराने की कोशिश करेगी।
इस जीत के साथ भारत ने लगातार छठी बार U-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के तमाम गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अविजित 102 रनों की पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड की देखरेख में भारत का यह लगातार दूसरा U-19 विश्व कप फ़ाइनल है । भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुये ओपनर पृथ्वी शाह और मंजोत कालरा ने 89 रन की पारी खेल कर एक बेहतरीन शुरुआत दी, जिसे गिल ने अपने अंजाम तक पहुंचाया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी। पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ईशान पौरेल ने 4 व शिव सिंह और रियान दास ने 2-2 विकेट चटकाए।
साभार एजेंसी
फोटो साभार बीसीसीआई
(7)