उन्होंने दावा किया कि पिछले छह सालों में हमने सीमा को सुरक्षित करने में कोई कमी नहीं की है।पहले सेना के छोटे-छोटे लोहे पुल होते थे एक ट्रक एक तरफ से जाता था तो एक तर फ लंबी कतार लगती थी। जब सेना का काफिला निकलता था तो एक तरफ का यातायात रोक कर दूसरी तरफ का यातायात चलाया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने 14700 मीटर के डब्ब ल लेन पुल हर मौसम में दुरुस्ति रहने वाले पुल तैयार कर दिए है। ये पुल बड़े- बड़े पुल टैंकों को ले जाने के लिए तैयार है।इस त
रह की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है।ये है सशक्तु भारत इसे सभी को समझना चाहिए। उन्होंाने कहा कि अटल टनल से प्रदेश के लोगों को तो फायदा पहुंचेगा ही लेकिन देश की सुरक्षा की दृष्टिल से ये कितनी महत्व पूर्ण है ये भी समझना चाहिए।
छह कार्यालयों की आधारशिला रखी ,कांग्रेस को मिला मुददा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्री य अध्येक्ष जगत प्रकाश नडडा ने प्रदेश में पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर, सुन्दरनगर व कुल्लू के जिला कार्यालयों की आधारशिला रखते हुए जहां पार्टी को ढाचागत तौर मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा मुददा भी थमा दिया है।
नड्डा ने कार्यालयों की आधारशिला दिल्लीे से आनलाइन रखी व इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मानवता की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और गति देने का आह्वान किया।
नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के प्रभारी थे उस समय भाजपा कार्यालय दो फ्लैट से चला करता था तब उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकती है इसलिए कार्यालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पार्टी घरों से नहीं चलती अबगर ये घरों से चलने लगेगी तो पार्टी परिवार की हो जाती है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने व अमित शाह के अध्य क्ष रहते देश के हर जिले में पार्टी का कार्यालय बनाने का कार्य शुरू हुआ।
अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जायेंगे।
नडडा ने पार्टी का आह्वान करते हुए कहा कि इन सभी जिला कार्यालयों का निर्माण समयबद्ध तरीके से संपन्न हो, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और यह सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त हो। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय केवल कार्यालय नहीं होता बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र होता है। किसी भी पार्टी को सुचारूरूप से चलाने के लिए पांच क की आवश्यकता होती है जिनमें कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी,कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय शामिल है।
इस मौके पर नडडा ने विवादास्पतद दावा किया कि पूर्णबंदी के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आप को लॉकडाउन कर लिया था वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी जान से लगे रहे। उन्होंवने इस मौके पर पार्टी की ओर से किए गए कार्यों का बखान किया ।
संयुक्त राष्ट्र संघ की नौ भाषाओं में ई-बुक लांच होगी लांच
नडडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस तरह से पार्टी ने पूर्णबंदी के दौरान मानवता की सेवा की, इस पर भारतीय जनता पार्टी संयुक्त राष्ट्र संघ की नौ आधिकारिक भाषाओं में ई-बुक लॉन्च करने जा रही है। राज्य स्तर पर भी जल्द से जल्द ई-बुक जारी होनी चाहिए।
उन्हों ने कहा कि कृषि सुधार विधेयकों के माध्यम से पहली बार किसानों को आजादी दी है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चंबा के रुपाल, कुल्लू के शॉल, लाहुल स्पीति और शिमला की टोपी, स्टोन कार्विग और हिमाचल प्रदेश की खानपान की संस्कृति की ब्रांडिंग होगी।
उन्होंीने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी सराहना की व कहा कि फोरलेन सड़कों के निर्माण के लिए 55 डीपीआर का काम पूरा हो चुका है।
नड्डा ने कहा कि प्रदेश में संगठन की दृष्टि से भी अच्छा कार्य हुआ है। लगभग 2000 विस्तारकों पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। हर बूथ पर 20 यूथ, 15 किसान प्रहरी और 10 महिलाओं की तैनाती की जा रही है। इस बावत उन्होंकने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा की भी सरहना की।
इस मौके पर मुख्यीमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का नया प्रांत कार्यालय बनेगा जो बहुत बड़ा और भव्य होगा। उन्हों ने ने पार्टी के पुराने दिन भी याद किए।
शांता –धूमल भी रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, भवन निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सिंह सत्ती वर्चुअल माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े । इनके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर, केन्द्रीय राज्य वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर देहरा, प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया नुरपूर,ए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी व सांसद किशन कपूर धर्मशाला, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी व प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर पालमपुर, जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ,सांसद रामस्वरूप शर्मा व प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल सुन्दरनगर, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर कुल्लू में उपस्थित रहे ।
(2)