शिमला। शिमला से 25 किलोमीटर दूर जिला शिमला व सोलन की सीमा पर हाइवे पर आज सुबह एक ट्रक व बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गया युवा जिला शिमला के मांदरी का रहने वाला बताया जा रहा है।ये हादसा जिला शिमला व जिला सोलन की सीमा पर बसे गांव पलानिया में हुआ। येएरिया सोलन में पड़ता है।
बाइक पर सवार दूसरे युवक ने चलते बाइक के ट्रक से भिड़ने से पहले जंप मारकर अपनी जान गंवाई।बाइक चालक भिड़ंत होने से पहले जंन नहीं मार पाया।
प्रत्यक्षदर्शी ममता सिंह के मुताबिक ये हादसा सुबह सवा दस व साढ़े दस बजे के बीच हुआ जब बाइक सवार मांदरी से दाड़ला की ओर से ट्रक दाड़ला से शिमला की ओर आ रहा था।हादसा यहां मोड़ पर हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।
(0)