शिमला। जिला के रामपुर के समीप सफेद ढांक के समीप आज सुबह टिप्पर व बइक की आपसी भिंड़त में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक टिप्पर लेकर मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया।
सुबह रामपुर के पास तीन युवक बाइक पर जा रहे थे । सफेद ढांक नामक जगह पर उन्हें एक टिप्पर ने टक्कर मार दी और बाइक पर सवार तीनों युवकों को रौंदता हुआ टिप्पर चालक फरार हो गया । इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये तीनों युवक बाइक नंबर एच पी 064ए- 7848 पर सवार होकर रामपुर से ज्यूरी की ओर जा रहे थ्रे जबकि टिप्पर नंबर एचपी 95, 8200 ज्यूरी की ओर से रामपुर की ओर आ रहा था। सफेद ढांक के पास टिप्र चालक ने बाइक को टक्कर मार दी । टिप्पर चालक की पहचान निरमंड जिला कुल्लू के गांव पुकधार के देवी राम के रूप में हुई है व बाद में लोगों के दबाव के पुलिस ने उसे गिर फतार कर लिया।
मृतकों की पहचान राहुल सोनी(20) पुत्र रमेश सोनी गांव ज्यूरी कोटला रामपुर, अनिल नेगी(21) पुत्र राजपाल ,गांव रूपी निचार, किन्नौर और विनोदकुमार(28) ,पुत्र जिया लाल , गांव चौरा, निचार, जिला किन्नौर के रूप में हुई है।
हादसे के बाद तीनों युवकों के शवों को रामपुर के खनेरी अस्पताल में पहुंचाया गया। सुबह जब शवों को अस्पताल पहुंचाया गया तो इनमें से एक की ही पहचान हो पाई थी। लेकिन बाद में दो बाकी युवकों की भी पहचान हो गई।
हादसे के बाद जब परिजनों को पता चला तो वह खनेरी अस्पताल पहुंचे व हादसे की पूरी जाानकारी लेने के बाद तीनों युवकों के गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने खनेरी अस्पताल के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग् पर धरना दे दिया। इन परिजनों ने पुलिस पर इल्जाम लगा कि वह टिप्पर चालक को बचाने की कोशिश कर रहा है। उसे पकड़ा जानबूझ कर भागने का मौका दिया गया व उसकी धरपकड़ में भी पुलिस ढील बरत रही है। लेकिन बाद में टिप्पर चालक को पुलिस ने गिफतार कर लिया।
इसके अलावा परिजनों ने जिला प्रशासन पर उन्हें हादसे की जानकारी देरी से देने का इल्जाम लगा दिया व खनेरी अस्पताल में पड़े तीनों युवकों के शवों को लेने से इंकार कर दिया। गुस्साए लोग मौके पर आला अधिकारियों के पहुंचने की मांग करते रहे है। करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को ठप रहा।
(29)